आईसीए आई रिजल्ट 2024: आईसीए आई का रिजल्ट 2024 इंटर के नतीजे के तहत जारी होने जा रहा है ! मई 2024 में हुए सी ए की एग्जाम का रिजल्ट 11 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा ! द इंस्टीट्यूट आँफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आँफ इंडिया के जरिए ये कहा गया है की 11 जुलाई को 11 बजे सी ए का रिजल्ट इसके ऑफिसियल वेबसाइट ica.nice.in पर अपडेट कर दिया जायेगा ! एग्जाम दिए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट इसके ऑफिसियल वेबसाइट ica.nice.in पर जाकर चेक कर सकते हैं
आईसीए 2024 करने का उद्देश्य : अपने यहाँ कई प्रकार की कंप्यूटर की कोर्सेस कराई जा रही है ! जैसे की DCA, ADCA, TALLY, O LEVEL, PGDCA, इससे सम्बंधित बहुत ऐसे कोर्सेस हैं जो की अपने इण्डिया में कराइ जा रही हैं ! लेकिन लोगों के मन में यह सवाल आता होगा की हम क्यू नहीं ये सब छोटा कोर्स छोड़कर डायरेक्ट (CA) यानि की चार्टर्ड अकाऊंटेड का कोर्स कर लें परन्तु ऐसा कभी नहीं हो सकता जबतक आप पहले एक छोटा कोर्से DCA या ADCA या TALLY इन सब में से किसी एक को करना ही पड़ेगा तब आप CA का फॉर्म आवेदन कर आप इसका एग्जाम दे सकते हैं !
आईसीए आई एग्जाम 2024 टापर :
आईसीए आई(CA) के रिजल्ट के साथ 4 टापर का लिस्ट हुआ जारी जो निचे दिए गये है –
- शिवम मिश्रा
- वर्षा अरोड़ा
- किरण राजेंद्र सिंह
- गिलमन सलीम अंसारी
आईसीए आई एग्जाम Date 2024 : आईसीए आई 2024 के तहत एक कलेंडर जारी किया गया था जिसमे 3 मई से 9 मई तक एग्जाम होने का आयोजित किया गया था !
आई सी ए आई रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें :
- आईसीए आई का रिजल्ट चेक करने के लिए ica.nice.in पर जाए
- इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा
- उसमें आपको रिजल्ट डाउनलोड पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेसन नंबर और कैप्चा डालना होगा
- इसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे !
Leave a Reply