FCI Bharti 2024 एफसी आई भर्ती 2024 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन जानें पूरी जानकारी

FCI Bharti 2024: FCI (Food Inspector Bharti) के तरफ से नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है ! सभी उम्मीदवार अभ्यार्थी इस फॉर्म को आवेदन कर सकते हैं ! इस भर्ती से सम्बंधित हम सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं ! अगर आपको इसके बारे में जानकारी देखनी है तो पूरा आर्टीकल को पढ़ें !

एफसी आई के तरफ से सभी उम्मीदवारों के लिए एक बेहद खुसखबरी है की अब 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन ! इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी किये जायेंगे ! इस फॉर्म को सभी उम्मीदवार यानि की Male और Female दोनों आवेदन कर सकते है ! भारतीय खाद्य निगम के तरफ से इसकी कुल पोस्ट 13000 सीटों पर आयोजित किया गया है ! इसको आवेदन कैसे करना है तथा इसके लिए क्या दस्तावेज होना चाहिये इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है –

FCI Bharti 2024 के कुल Post तथा Education :

Sr.No .Post Qualification
1 फूड सेफ्टी ऑफिसर बी ए
2 फूड इंस्पेक्टर बी ए
3 फूड सेफ्टी असिस्टेंट 12वीं पास
4 कलर्क 12वीं पास
5 हेल्फर 10वीं पास
FCI के कुल पोस्ट

FCI भर्ती 2024 के कुल पोस्ट एवं रिक्ति :

एफसी आई भर्ती ने अपने नोटिफिकेशन के तहत ये बताया है की इसमें कुल कितने पोस्ट एवं कितने रिक्तियों की संख्या है, जो की निचे दर्शाया गया है –

  • फूड सेफ्टी असिस्टेंट – 3120
  • फूड इंस्पेक्टर – 2100
  • कलर्क – 5444
  • हेल्फर – 2450

FCI खाद्य निगम के कुछ अधिसूचना 2024:

1 भर्ती नाम FCI खाद्य निगम
2 पोस्ट नाम फूड सेफ्टी असिस्टेंट,फूड इंस्पेक्टर ,कलर्क,हेल्फर
3कुल रिक्तियों की संख्या 13000 से ज्यादा
4 शुल्क विवरण 800
5 परीक्षा तिथिजारी किये जाने पर
6 आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
7 आधिकारिक वेबसाइट www.fci.com

एफसी आई भर्ती 2024 पेपर की प्रक्रिया : इस फॉर्म को आवेदन करने और एग्जाम होने की प्रक्रिया का सम्पूर्ण जानकारी दिया गया है जो की इस प्रकार है –

  • एफसी आई भर्ती 2024 का एग्जाम ऑनलाइन के तहत कराया जायेगा
  • इस एग्जाम आने वाले विषय हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान , तर्कशक्ति सामान्य बुद्धि
  • इस फॉर्म में आवेदन फी 800
  • जनरल , ओबीसी , EWS के लिए 800

एफसी आई 2024 का ऑनलाइन दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 10वीं का मार्कशीट
  • 12वीं का मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

FCI 2024 खाद्य निगम आवेदन कैसे करें :

  • इस फॉर्म को आवेदन करने के लिए www.fci.com पर जाना है
  • सबसे पहले वाला वेसिते पर क्लिक करना है
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद एक पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज को पूर्ण रूप से भरना होगा
  • इसके बाद अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना होगा
  • इस प्रकार आप अपना इस फॉर्म को आवेदन कर पाएंगे